वैशाख मास में करें इन मन्त्रों का जाप, हर दुखों का होगा निवारण
आप सभी को बता दें कि हिंदू धर्म के मुताबिक 20 अप्रैल 2019 से पवित्र वैशाख मास का शुभारंभ हो गए है। इस महीने में भगवान विष्णु और शिवजी की विशेष पूजा की जाती है। पूरे महीने व्रत और उपवास रखे जाते हैं और कई तरह के नियमों का पालन भी किया जाता है। वैशाख मास पर गुरु का प्रभाव बना रहता हैं और हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक वैशाख मास की अद्रभुत महिमा बताई गई हैं।
कहते हैं व्यक्ति को इस माह में रोजगार और व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त होता हैं। वही वैशाख महीने में गंगा जल डालकर पवित्र स्नान करना भी बहुत ही शुभ लाभकारी और फलदायी माना जाता हैं। स्नान के बाद तुलसी पूजा करना बहुत ही जरुरी होता है।
वैशाख के महीने में अगर आप इन मन्त्रों का जाप करते है तो आपको हर समस्या से मुक्ति मिलेगी।
संतान प्राप्ति के लिए मंत्र— 'ॐ क्लीं कृष्णाय नमः'
आर्थिक लाभ के लिए मंत्र— 'ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः'