शादी में बारिश का होना क्यों माना जाता है शुभ, जानिए
आप सभी इस बात को तो जानते ही होंगे कि शादी को लेकर हिन्दू समाज में कई सारी धारणाएं और परम्पराएं जुड़ी है। कहते हैं कि विवाह समारोह सही जगह धूमधाम से मनाया जाता है और ऐसे में शादी के मौको पर भव्य आयोजन किया जाता हैं लेकिन उस समय बारिश हो जाए तो सारा मजा खराब हो जाता है। लेकिन बहुत से काम लोगो को पता है, शादी में बारिश का होना शुभ होता है। तो आइए जानते हैं आज इसके बारे में।
कहते हैं अगर शादी में बारिश होती है तो यह भगवान का शुभ संकेत होता है। विवाह में बारिश का होना भगवान के आशीर्वाद का प्रतीक होता है, जो कि दर्शाता है कि- आपका वैवाहिक जीवन सफल रहेगा.
विवाह में बारिश होना, वर वधु दोनों के लिए शुभ शगुन होता है। विवाह में बारिश होना वर और वधू के दांपत्य जीवन में खुशहाली व समृद्ध का संकेत देता है।