कहते है, अगर शनि ग्रह का प्रभाव किसी पर होता है, तो वो कुछ समय मे ही किसी को भी राजा को रंक बना देता है। इसलिए जितनी जल्दी हो आप इसके प्रभाव से बचें। ग्रह के बुरे प्रभाव से बचने में रत्न का बहुत योगदान है। अगर आप शनि ग्रह के बुरे प्रभाव से बचना चाहते है, तो नीलम धारण करें। नीलम रत्न धारण करने से आपके जीवन से शनि ग्रह का प्रभाव कम हो जाता है।

नीलम धारण करना चाहिए, नीलम रत्न को पहनने से मन में उत्साह व शांति मिलती है , और आपका दिमाग शांत होकर अच्छे निर्णय लेता है। नीलम रत्न से नेत्र रोग, पागलपन, दमा, खांसी, अजीर्ण, ज्वर, जोड़ों के रोगों में लाभ मिलता है।

नीलम रत्न में एल्युमिनियम और क्रोमियम होता है। यह व्यक्ति के दिमाग को तेज करने में मदद करता है। कहते है सही समय पर सही रत्न धारण करने से जीवन मे काफी लाभ होता है लेकिन गलत रत्न धारण करने से जीवन मे विपत्ति बढ़ जाती है।

Related News