मंगलवार को हुनमान जी के इस पाठ को करने से मिलती है हर संकट से मुक्ति
कहते है अगर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा पुरे श्रद्धा से करते है तो भक्तों के कष्ट क्षण को दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि मंगलवार और शनिवार को उनका सुमिरन जरूर करना चाहिए। वैसे भी आपने सुना होगा हनुमान जी को संकट मोचन नाम से भी जानते है। लेकिन आज हम आपको हनुमान जी का एक कष्ट निवारक पाठ बताने जा रहे है। अगर आप इस मंत्र का पाठ मंगलवार के दिन करते है तो जीवन मे बड़े से बड़ा संकट भी दूर हो जाता है।
हनुमान जी के इस पाठ को करने से कष्ट का निवारण होता है। तो आइए इस मंगलवार संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ कर अपने जीवन का कष्ट दूर करें।
संकटमोचन हनुमानाष्टक
दोहा :
॥लाल देह लाली लसे,अरू धरि लाल लंगूर ।
बज्र देह दानव दलन,जय जय जय कपि सूर ॥