हिंदी धर्म में पूजा पाठ का बड़ा ही महत्व है। पूजा पाठ के दौरान नियम भी बहुत है। अगर आप रोज पूजा करते हैं और आपका मन अशांत रहता है तो इसका मतलब है कि आप कि पूजा-पाठ में कहीं कुछ गलत हो रहा है। लेकिन आज हम आपको बताएँगे पूजा पाठ के दौरान ऐसे कौन कौन से नियम है जिसे ध्यान में रखकर आपको भगवान की आराधना करनी चाहिए।

पूजा में दीपक सही जगह रखना चाहिए। घी का दीपक हमेशा दाईं तरफ और तेल का दीपक बाईं ओर रखना चाहिए। भगवान की आरती की तैयारी करते समय एक दीपक से दूसरा दीपक, धूप या कपूर कभी न जलाएं।

तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए नहीं तोड़ना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति बिना नहाए ही तुलसी के पत्तों को तोड़ता है, तो पूजन में ऐसे पत्ते भगवान द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं।

भगवान को स्नान कराने के बाद चंदन-टीका करते हैं। इस दौरान ध्यान रहे कि देवी-देवताओं को हमेशा हाथ की तीसरी उंगली से तिलक या सिंदूर लगाएं।

Related News