यदि मनुष्य अजर-अमर बन जाए तो बहुत कुछ हो सकता है। लेकिन विज्ञान अमरता प्राप्त करने के बारे में खोज कर रहा है, लेकिन इस संसार में ऐसे भी प्राणी हैं जो कि पहले से ही अमर है, और उनको मार भी दो फिर जिन्दा हो जाते है, आओ जानते हैं ऐसे ही प्राणियों के बारे में


1.प्लैनरियन फ्लैटवर्म
यह प्राणी अजर अमर है आप इसके लगभग 200 टूकड़े कर सकते हैं। आश्चर्य की हर टूकड़े फिर से एक जीव बन जाएगा। इससे भी आश्‍चर्य की बात तो तब होती है जबकि इसके दिमाग और नर्वस सिस्टम को भी कई टूकड़ों में काट दिया जाए और यह फिर से ये सब पैदा होने लगेंगे।

2.हीड्रा या हाइड्रा

इसे आप बहुत सिरों वाला सांप या जलव्याल समझ सकते हैं। इसकी कभी भी प्राकृतिक मृत्यु नहीं होती। हाइड्रा अपने शरीर को अनेक भाग में विभाजित करके प्रत्येक भाग से ग्रोथ करके नए हाइड्रा में विकसित हो जाता है। देखने में यह शायद आपको ऑक्टोपस जैसा लगे।

3. जेलिफ़िश

जेलिफ़िश के बारे में तो सभी जानते ही होंगे। यह अपने ही सेल्स को बदल कर फिर से युवा अवस्था में पहुंच जाती है और यह चक्र चलता ही रहता है।

Related News