मात्र 103 रुपए में बिक रहा है 2 बेडरूम वाला ये घर, आप भी खरीद सकते हैं!
सभी का सपना होता है कि उनके पास अपना घर हो, और जिन लोगों के पास अपना घर होता है वो भी प्रॉपर्टी में निवेश करना पसंद करते हैं। ऐसे में आपके पास विदेश में दो बैडरूम का घर खरीदने का मौका है। ये आप बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।
यूके के वेल्स में मौजूद इस प्रॉपर्टी को मात्र 1 यूरो यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से मात्र 103 रुपये में बेचा जा रहा है। वेल्स ऑनलाइन में छपी खबर के मुताबिक इसमें एक कमरा ऊपर और एक कमरा नीचे है। हालांकि, ऑक्शन में लगे इस घर को फाइनल किस प्राइस पर बेचा जाएगा ये अभी फाइनल नहीं है।
इस घर को बेचने के लिए Paul Fosh Auctions ने जिम्मेदारी ली है। इंचार्ज सीन रोपर ने बताया कि वैसे तो घर दो कमरे का है और बहुत छोटा है, लेकिन इसके साथ मौजूद बड़ा सा छत भी अटैच है। इसे अगर सही तरह से डिजाइन करवाया जाता है तो पर्याप्त जगह मिल सकती है। अभी जब वेल्स में प्रॉपर्टी आसमान छू रहे हैं उसमें इतना सस्ता घर लोगों को आकर्षित कर रहा है.
आप भी ये घर खरीदना चाहते हैं तो वहां का टूर ले सकते हैंया वीडियो कॉल पर देख सकते हैं। इसे खरीदने के लिए ऑनलाइन Paul Fosh Auctions की साइट पर आप इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं। ऑक्शन में बोली लगा कर इस घर का मालिक कोई भी बन सकता है।
इस घर में किचन और बाथरूम नहीं है और यही इसकी सबसे बड़ी समस्या है। इसके बावजूद कई लोग इस घर को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।