किन्नर का दिया हुआ 1 सिक्का रखे अलमारी में ,फिर देखिये कमाल
कहते है ना सबकुछ तकदीर में लिखा होता है। क्या अच्छा क्या बुरा होगा इसका फैसला तकदीर करता है। लेकिन क्या आप जानते है, कुछ ऐसे उपाय है जिसकी मदद से आप अपनी तकदीर में बदलाव ला सकते है। धर्मशास्त्रियों के अनुसार यदि किन्नर आपको एक सिक्का बिना मांगे दे, तो वह सिक्का आपकी तकदीर चमका का रख देगा।
ध्यान रखें किन्नर का दिया हुआ एक सिक्का धन के स्थान या तिजोरी में रखने से आपके धन की आगम होने लगेगी। किसी भी किन्नर के द्वारा दिया गया धन बहुत शुभ माना जाता है।
यदि किसी बुधवार को कोई किन्नर आपको रास्ते में दिखे तो उसे कुछ न कुछ अवश्य दें। ऐसा करना शुभ रहता है। यदि बुधवार के दिन किन्नर आपको एक सिक्का दे दो तो आपकी किस्मत खुल जाएगी।
किन्नर को कभी भी दान देने से मना ना करें। क्योकि जितना हो सके किन्नरों को खुश रखें और उनसे आशिर्वाद लेते रहें। उनका आशिर्वाद आपके जीवन में खुशियां भर देगा।