हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का बहुत महत्व होता है, और सभी उत्सव को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन आज हम बात करेंगे भगवन श्रीकृष्ण जी की। आपने देखा होगा भगवान कृष्ण की अधिकतर तस्वीरों में उनका रंग नीला होता है। वैसे कृष्ण भगवान सांवले थे , लेकिन उनकी तस्वीरों में नीला रंग दिखाने का क्या औचित्य है, अगर आपभी इस सवाल का जबाब जानना चाहते है, तो आज हम आपको इसके पीछे के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पौराणिक कथाओं के अनुसार जब भगवान श्रीकृष्ण को मारने के लिए जब उनके मामा कंस ने पूतना नामक राक्षसी को भेजा तो श्री कृष्ण समझ गए कि पूतना उन्हें मारने के लिए आई है,इसी वजह से उन्होंने पूतना को काट लिया और उसके स्तन पर लगा सारा विष कृष्ण के अंदर चला गया जिसकी वजह से उनका रंग नीला पड़ गया

इसके अलावा एक और कथा है, कहते है कृष्ण और कालिया नाग के बीच युद्ध हुआ और जब कृष्ण ने कालिया नाग का वध किया तो उसके विष से श्रीकृष्ण का पूरा शरीर नीला हो गया।

Related News