आसमान से 25,000 मी. ऊपर से छलांग लगाकर इस कपल ने रचाई थी अनोखी शादी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज दुनिया में लगभग सभी लोग अनोखे ढंग से शादी करना चाहते हैं, ताकि उनका नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाए। दोस्तो दुनिया में कई शादियां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो चुकी है। आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में पहले आपने शायद ही कभी सुना होगा। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इटली की पैराशूट एक्रोबेटिक टीम के दो सदस्य एल्फीहो तथा मार्या फाण्टेना ने आकाश से करीब 25,000 मी. ऊपर से छलांग लगाकर हवा में करतब दिखाते हुए पैराशूट के माध्यम से एक चर्च पर उतर कर अनोखी शादी रचाई थी, जिसके कारण उनका नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो चुका है। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस अनोखी शादी में एल्फीहो तथा मार्या फाण्टेना के अलावा कुछ खास सदस्य ही उपस्थित थे।