हर भार‍तीय युवा और उसका परिवार चाहता है,कि सरकारी नौकरी पाने में वह सफल हो जाए। बात करे भारत देश की तो यहां लोग सरकारी नौकरी को बहुत ज्यादा वरीयता देते है। वैसे बहुत बार हम परेशान होकर बार बार ज्योतिषी को हाथ दिखाकर अपने सरकारी नौकरी का योग पूछते है। लेकिन आज हम उन राशियों के बारे में बात करेंगे जिनके राशि में सरकारी नौकरी पाने का योग है।

सिंह राशि : इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सिंह राशि के जातकों का आता है। ग्रहों की चाल में हुए महापरिवर्तन से इसका आने वाला समय काफी शुभ होगा। इन राशि वालों को आने वाले समय में किस्मत खुलने वाली है।

मकर राशि : ग्रहों की स्थिति में हुए परिवर्तन आपको अर्श तक ले जाएंगे। आपके पास खुब पैसा आने के साथ ही, हर जगह आपकी जीत होगी। इस दौरान नौकरी या व्यवसाय में आपकी तरक्की और धन में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं।

तुला राशि : तुला राशि के जातकों को आने वाले समय में काफी खुशियां मिलेंगी। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे है, उन्हें नौकरी जरूर मिलेगी। इसके इलावा जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में सफलता मिलने के पूरे आसार है।

Related News