सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है। गुरुवार के मुकाबले 239 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49420 रुपये पर खुला और 519 रुपये नुकसान के साथ 49140 पर बंद हुआ।

चांदी के भाव में 1368 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

भारत में मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं इसलिए शुक्रवार के भाव पर ही कारोबार किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) ने कहा, ''कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।

2021 में कहां तक जाएगा सोने का भाव

55 परसेंट ब्रोकर्स ने माना है कि सोना 2021 में 60,000-66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा, जबकि 45 परसेंट ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा।

Related News