Gold price today 20 January 2021: सोने में तेजी का रुख, जानें क्या है 10 ग्राम सोने का भाव
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी में आई तेजी का असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है। सर्राफा बाजार में कल सोना 198 रुपये बढ़कर 48,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सोने का बंद भाव 48,282 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था।
कल चांदी के भाव 1,008 रुपये बढ़कर 65,340 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। इससे पिछले दिन यह 64,332 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
उधर, ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भावों में तेजी रही। सोना जहां बढ़कर 1,843 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 25.28 डालर प्रति औंस हो गई।
कोरोना संकट के बीच सोना-चांदी की कीमतें हर दिन आसमान छू रही थीं। अगस्त 2020 को सोना और चांदी की कीमतों ने अपना सर्वोच्च स्तर छुआ। अगस्त 2020 से अब तक गोल्ड की कीमतों में 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। वहीं चांदी 12,500 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा गिर चुकी है।
2021 में कहां तक जाएगा सोने का भाव
55 परसेंट ब्रोकर्स ने माना है कि सोना 2021 में 60,000-66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा, जबकि 45 परसेंट ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा।