हिन्दू धर्म के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती हैं। जब कोई भक्त हनुमानजी को सच्चे मन से समर्प्रित होकर याद करता है तो हनुमान जी उस पर प्रसन्न हो उनकी मनोकामना पूरा करते है। अगर आप घर की शांति चाहते है तो गुड चन्ने और केले का प्रसाद का भोग लगाए हनुमान जी को खुश होकर आपके हर कष्ट हर लेंगे।

हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है। मंगलवार को अगर सुबह बरगद के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है।

हनुमान जी को खुश करने के लिए सिंदूर लगाना भी सबसे प्रिय पूजा के भागो में से एक है। प्रत्येक मंगलवार और शिनवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन किया जाए तो समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है।

पूजा के लिए लाल रंग के फूल और घी या तिल के तेल के दीपक को उपयोग में लाना चाहिए। हनुमान जी के समक्ष दीपक लगाने के बाद आरती, हनुमान चालीसा या बजरण बाण का यथासंभव पाठ करना चाहिए।

Related News