जानिए हाथ के नाखून पर बने इस निशान का क्या है संकेत
हर व्यक्ति के जीवन में ज्योतिषशास्त्रों का विशेष महत्व होता है। जीवन चक्र में ज्योतिष शास्त्र और हस्तरेखा शास्त्रों की मदद से व्यक्ति के जीवन में जुड़ी कई सारी जानकारियां मिल जाती है। वैसे तो हर मनुष्य का एक ही सपना होता है कि वो खुशहाल जीवन व्यतीत करें और उनका पूरा परिवार खुश रहे। ज्योतिष शास्त्र की बात करे तो मनुष्य की अंग की बनावट आपके भविष्य के बारे में बताते है। लेकिन आज हम आपके हाथ की नाखून के बारे में बात करेंगे।
कहा जाता है जिन लोगो के नाखून का आकार उंगली के पहले पोर का आधा होता हैं वही भी उत्तम होता है और ऐसे लोग को कभी भी धन की कमी नहीं होती।
कहते हैं जिस महिला के नाखून लाल, चमकीले, चिकने और उठे हुए होते हैं वह बहुत ही सौभाग्यशाली होती है और वह अपने पति की किस्मत चमका देती है।
इसी के साथ ऐसा भी कहते हैं कि जिन पुरूषों के नाखून मांस में ज्यादा धंसे नहीं होते हैं और गोल होते हैं तो यह धन धान्य का सूचक माना जाता हैं और ऐसे लड़के हर दिन सफलता हांसिल कर लेते हैं।