हिन्दू धर्म में पूजा पाठ का बहुत महत्व है। आप सभी को बता दें कि हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम का आरंभ करने से पहले पूजा करना अनिवार्य है। विभिन्न अवसरों, समारोहों और वार्षिक त्यौहारों में हम बहुत ही नियम पूर्वक हम पूजा करते है। वहीं कुछ जीवनकाल की घटनाओं जैसे कि बच्चे का जन्म या शादी, या एक नया उद्यम शुरू करने के लिए भी पूजा की जाती हैं। लेकिन आज हम उन बात पर ध्यान देंगे कि पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. कहते हैं जिस समय आप पूजा कर रहे हों उस समय आपका सारा ध्यान प्रभु की आराधना में होना चाहिए क्योंकि इससे पूजा का लाभ मिलता है। अगर पूजा किसी विशेष आदमी के लिए हों तो उसका पूजा में न होना,देवी-देवताओं को नाराज कर सकता है।

2. कहते हैं पूजा करते समय कुछ वस्तु कभी भी नीचे नहीं रख सकते हैं जिनमे आरती का दीया, शालिग्राम, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पहना जाने वाला जनेऊ, शंख आदि शामिल होते हैं.

Related News