आपने रेलगाड़ी में सफर तो जरुर किया ही होगा, तो आपने ट्रेन के सीटियों की आवाज भी जरुर सुनी होगी, लेकिन क्या कभी आपने ट्रेनों के इस सीटियों पर गौर किया है। अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि ट्रेन में अलग अलग 11 तरह के हॉर्न बजाए जाते हैं और इन हॉर्न्स का मतलब भी अलग अलग होता है। इन्ही के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

1. एक शॉर्ट हॉर्न

एक शॉर्ट हॉर्न कुछ सेकेंड के लिए ही होता है। इसका मतलब होता है कि गाड़ी यार्ड में जा रही है। वहां पर इसकी साफ़ सफाई होने वाली है।

2. दो शॉर्ट हॉर्न

रेलवे में दो शॉर्ट हॉर्न बजने का मतलब होता है कि ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये यात्रियों के लिए वार्निंग के तौर भी बजाय जाता है। क्योंकि अगर कोई शख्स ट्रेन के बाहर या इधर-उधर है, तो इस हॉर्न से उसे ट्रेन के चलने का पता चल जाएगा।

3. तीन शॉर्ट हॉर्न

तीन शॉर्ट हॉर्न का इस्तेमाल रेलवे में बहुत कम ही किया जाता है। इसे इमरजेंसी हॉर्न भी कह सकते हैं। तीन शॉर्ट हॉर्न केवल मोटर मैन ही बजाता है। इसका मतलब होता है कि लोको पायलट इंजन से अपना कंट्रोल खो चुका है। इस से वह गार्ड को संकेत देता है कि वह वैक्यूम ब्रेक से ट्रेन को रोके।

4. चार शॉर्ट हॉर्न

ट्रेन चलते हुए अगर रुक जाती है और चार बार शॉर्ट हॉर्न बजता है तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन में कुछ खराबी आ गई है जिस से वह आगे नहीं जा सकती या फिर आगे कोई दुर्घटना हो गई है जिसके कारण ट्रेन आगे नहीं जा सकती है।

5. एक लंबा और एक शॉर्ट हॉर्न

एक लंबे और एक शॉर्ट हॉर्न का मतलब होता है कि मोटरमैन, गार्ड को संकेत दे रहा है कि इंजन स्टार्ट होने से पहले वह ब्रेक पाइप सिस्टम को सेट कर दे

6. दो लंबे और दो शॉर्ट हॉर्न

अगर मोटरमैन दो लंबे और दो शॉर्ट हॉर्न बजाता है तो लोको पायलट गार्ड को इंजन पर बुलाने का संकेत दे रहा है।

7. लगातार लंबा हॉर्न

अगर ट्रेन का ड्राइवर लगातार लंबा हॉर्न बजाए तो इसका मतलब है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकेगी यानी ट्रेन गंतव्य के लिए सीधा जाएगी। इस हॉर्न को यात्रियों को सूचित करने के लिए बजाया जाता है जिस से उन्हें पता चले कि ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

8. रुक-रुक कर दो बार हॉर्न

दो बार रुक- रुक हॉर्न बजाने का मतलब आने-जाने वालों या गुजरने वालों को संकेत दिया जाता है कि ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से गुजरेगी।

9. दो लंबे और एक शॉर्ट हॉर्न

इस तरह का हॉर्न रेलवे की इंटरनल कार्यप्रणाली के दौरान बजाया जाता है। अगर आपके ट्रेन में सफर करने के दौरान दो लंबा और एक छोटा हॉर्न बजे तो समझिए कि ट्रेन ट्रैक चेंज करने वाली है।

10. दो शॉर्ट और एक लंबा हॉर्न

अगर ड्राइवर की ओर से दो शॉर्ट और एक लंबा हॉर्न दिया जा रहा है तो इसका मतलब है किसी ने ट्रेन की इमरजेंसी चैन खीचीं है या फिर गार्ड ने वैक्युम ब्रेक लगाया है।

11. छह बार शॉर्ट हॉर्न

ऐसा हॉर्न ड्राइवर तब बजाता है जब उसे किसी खतरे का आभास होता है। अगर इस तरह का हॉर्न बजे तो ट्रेन में बैठै मुसाफिरों को सतर्क हो जाना चाहिए।

Related News