'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बागा की खूबसूरत बीवी को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
एंटरटेनमेंट डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो की फैन फॉलोइंग धीरे धीरे बढ़ते ही जा रही है। आज इस टीवी शो के दुनिया में कोने कोने में दर्शक आपको देखने को मिल जाएंगे। दर्शक इस टीवी शो के लगभग सभी किरदारों को पसंद करने लगे हैं। आज हम आपको इस टीवी शो के लोकप्रिय और पसंदीदा किरदार बागा से जुडी निजी जानकारी आपसे शेयर करने जा रहे हैं। असल जिंदगी में बागा शादीशुदा है और वह दो बच्चों के पिता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बागा का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम तनमय वेकरीया है, जो गुजरात के फेमस अभिनेता अरविंद वेकरिया के बेटे हैं। अभिनेता तनमय वेकरीया उर्फ बागा की पत्नी का नाम वित्सु वेकरीया है, जो काफी खूबसूरत और हसीन नजर आती है। तनमय और वित्सु ने साल 2015 में शादी की थी। वर्तमान में इस खूबसूरत कपल के दो बच्चे हैं और यह अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं।