वेडिंग पर आप भी ट्राई करें, बॉलीवुड एक्ट्रेस की माथा-पट्टी के ये ट्रेंडी डिजाइन
बॉलीवुड में शादियों का सीजन जोरो-शोरो से चल रहा हैं। बी-टाउन एक्ट्रेस जैसे सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा शादी के बंधन में बंधी और सभी ने खूब सुर्खियां भी बटौरी। अगर आपकी भी शादी बहुत जल्द होने वाली है और आप अपने लिए ट्रेंडी जूलरी की तलाश में है तो आज हम आपके लिए ब्राइड्ल ज्वेलरी में से माथा-पट्टी के लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आये है जो आपके वेडिंग लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
सबसे पहले हम अनुष्का शर्मा की बात करंगे, अनुष्का ने अपनी शादी में सब्यसाची की हेरिटेज ज्वेलरी कैरी की। आप भी अनुष्का की तरह अपने वेडिंग लहंगे से मैचिंग ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी शादी में ट्रेडीशनल ज्वेलरी व माथा-पट्टी डिजाइन्स चूज किया। उन्होंने मल्टी लेयर माथा-पट्टी के साथ बड़े साइज का मांगटीका कैरी किया जो उन्हें काफी खूबसूरत लुक दे रहा था।
दीपिका ने शादी में सब्यसाची की डिजाइनर ज्वेलरी चूज की। लेकिन उनका हैवी पर्ल व मीनाकारी वर्क माथा-पट्टी बहुत ही खूबसूरत था जो उन्होंने रॉयल लुक दे रहा था।