वर्षों बाद जब टकराए रेखा और अमिताभ, फिर हुआ कुछ ऐसा...
रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ, आज भी सिनेप्रेमी रेखा और अमिताभ की जोड़ी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। सुपरहिट मूवी सिलसिला (1981) को रिलीज हुए 38 साल हो चुके हैं। बावजूद इसके ये जोड़ी दोबारा कभी बड़ी स्क्रीन पर एक साथ नजर नहीं आई। वर्षों बीत गए किसी ने भी रेखा और अमिताभ को आपस में बातचीत करते हुए नहीं देखा। ऐसे कई मौके आए जब रेखा और अमिताभ एक ही छत के नीचे मौजूद रहे, लेकिन इन दोनों ने कभी एक दूसरे से बात नहीं की।
इन चार मौकों पर एक दूसरे से टकरा चुके हैं रेखा और अमिताभ...
1- साल 2019 में फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर लॉचिंग इवेंट में रेखा मौजूद रहीं। इस दौरान रेखा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस इवेंट में रेखा पोज दे रही थीं, तो पीछे अमिताभ का पोस्टर लगा हुआ था। जब रेखा को यह महसूस हुआ कि पीछे अमिताभ का पोस्टर लगा हुआ है, तो वह एकदम से सकपका गईं और बिग बी को इग्नोर करते हुए उस जगह से हट गईं।
2- मुकेश भट्ट की बेटी साक्षी के वेडिंग रिसेप्शन में अमिताभ पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे। उस पार्टी में रेखा भी मौजूद थीं। फंक्शन में रेखा और अमिताभ एक दूसरे को इग्नोर करते हुए दिखे।
3- फिल्म सरकार के प्रीमियर के दौरान भी बिग बी और रेखा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में रेखा और अमिताभ ने एक दूसरे को अनदेखा किया था।
4- जिस समय शशि कपूर को दादासाहेब फालके अवॉर्ड दिया जा रहा था, उस दौरान फंक्शन में रेखा और अमिताभ एक दूसरे से टकराए थे। लेकिन तब भी दोनों ने एक-दूसरे को इग्नोर किया था। उस दौरान भी यह सीन कैमरे में कैद हुआ था।