‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 4’ की विनर बनी उर्वी शेट्टी
मलाइका अरोड़ा द्वारा जज किये जाने वाला शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 4’ का फिनाले टेलीकास्ट हो चूका है और हमें इस शो का विनर भी मिल गया है।
उर्वी शेट्टी मुंबई की ही रहने वाली हैं और वो लगातार मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उनकी उम्र मात्र 23 साल है। इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 4 का फिनाले सिंगापुर में रखा गया था, जहां उर्वी के साथ-साथ निशा यादव और रौशाली यादव भी फाइनल में थे।
‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल 4’ में आने से पहले भी उर्वी मॉडलिंग करती थीं। उनको दर्शकों के बीच अपने एक्सप्रेशन्स को लेकर भी खूब पहचान मिली।