क्या सलमान खान की गर्लफ्रेंड Iulia Vantur भी आएँगी 'Radhe' में नज़र ?
सलमान की अपकमिंग फील 'राधे' का ट्रेलर अभी कुछ ही दिन पहले रिलीज़ हुआ हैं। और ऐसे खबरें सॉइल मीडिया पर उड़ने लगी की सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस फिल्म का हिंसा हो सकती हैं। आईये जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई हैं -
दरअसल राधे के ट्रेलर में गाना 'सीटी मार' की एक झलक पेश की गई है।आपको बता दे कि इस गाने को सलमान की गर्लफ्रेंड इयूलिया वंतूर ने गाया है। ईयूलिया इससे पहले सलमान की फिल्म रेस 3 में भी गाना गा चुकी हैं। ही इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने यह डिसाइड किया है कि फिल्म का यह गाना सिटी मार सोमवार को रिलीज किया जाएगा। ट्रैक का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज़ किया है और शब्बीर अहमद लिरिसिस्ट हैं। वही, शेख जानी बाशा ने इस पेप्पी डांस नंबर को कोरियोग्राफ किया है।
सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से फैंस के बीच में काफी जबरदस्त बस बना हुआ है। कोरोना महामारी के चलते काफी वक्त से यह फिल्म टाली जा रही थी।