सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज हो रही है| सलमान को थोड़ा विचलित करने वाली बात है कि 5 जून को ही भारत वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच खेलेगी| ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्रिकेट के इस महाकुंभ की वजह से भारत की रिलीज पर कैसा असर पड़ेगा|

फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक इंटरव्यू में इस क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा- भारत वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलेगा और जीतेगा भी| इसी के साथ हमारी फिल्म भारत भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी| एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये एक अच्छा समय होगा| जब हमने फिल्म की एनाउंसमेंट की थी उस समय तक वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने नहीं आया था| ये एक संयोग है कि जिस दिन फिल्म रिलीज हो रही है उसी दिन भारत का मैच पड़ रहा है|

मैच की बात करें तो 5 जून को भारत का पहला मैच साउथ अफ्रिका के खिलाफ होगा| इसके बाद 9 जून को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा| भारत का तीसरा मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड से होगा| ये तीन मुकाबले भारत के लिए वर्ल्ड कप में अपनी जगह मजबूत करने के लिहाज से काफी अहम होगे| ऐसे में इन तीन दिनों पर फिल्म की कमाई पर खासा असर पड़ सकता है|
फिल्म की बात करें तो ये दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर का रीमेक होगी| फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी| फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है| ट्रेलर को दर्शकों द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं| इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर, तबू और दिशा पाटनी भी अहम रोल पेल करती नजर आएंगी|

Related News