शादी के बाद फीमेल एक्ट्रेस को क्यों मिलता है मां का रोल, मनीषा कोईराला ने बयां किया दर्द
इंटरनेट डेस्क। 'संजू' फिल्म के इंतजार की घड़िया अब खत्म होने वाली है। इस फिल्म में मनीषा कोईराला काफी समय बाद नजर आएगी। इससे पहले 2017 में डियर माया फिल्म में मनीषा कोईराला नजर आई थी। लेकिन इस फिल्म ने इतना नाम नहीं कमाया। अब इस बड़े बजट की फिल्म में काम करके मनीषा को आशा है कि फिर से वो इंडस्ट्री में अपना रूतबा कायम कर सकती है। फिल्म 'संजू' से केवल मनीषा कोईराला को ही नहीं इसमें काम करने वाले सभी कलाकारों को काफी उम्मीदें है। इस फिल्म से कई लोगों का करियर जुड़ा है। 'संजू' में मनीषा कोईराला संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का किरदार निभा रही हैं।
इन दिनों सभी कलाकार फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में मनीषा कोईराला ने प्रमोशन के दौरान कुछ फिल्म में अपने रोल को लेकर कुछ दर्द बयां किए है। उन्होनें 90 के दशक और आज के दशक में रोल को लेकर कुछ खुलासा किया है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि 90 के दशक में आज के दौर की फिल्मों में क्या अंतर आया है तो उन्होनें कहा कि आज की फिल्मों में काम करना थोड़ा मुश्किल है। पहले इतना स्ट्रेस नहीं होता था। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नए कलाकार आ रहे है जिनसे यहां भी कॉम्पिटिशन होने लगा है। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है। हालांकि फिल्मों की क्वालिटी पहले से बेहतर हुई है।इसके अलावा उन्होनें मेल एक्टर के रोल पर भी बात की। मनीषा कोईराला से पूछा गया कि आज भी 90 के दशक के एक्टर आज की हीरोइनों के साथ रोमांस करते नजर आते हैं। लेकिन फीमेल एक्ट्रेस के साथ ऐसा नहीं है। इस बात पर मनीषा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी फीमेल एक्ट्रेस की शादी हो जाती है और वो कमबैक करती है तो उन्हें मां को रोल ऑफर किया जाता है जबकि मेल एक्टर के साथ ऐसा नहीं है। कल सिनेमाघरों में संजू धमाल मचाने आ रही है।