बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड होता है। इस एपिसोड में वह शो में मौजूद कभी कंटेस्टेंट्स से रूबरू होते रहते हैं। इस दौरान कई बड़े सेलेब्स यहाँ पर हिस्सा लेने आते हैं। इस बार बिग बॉस 15 के सेट पर मशहूर सिंगर बप्पी लहरी नजर आए।

सलमान खान के शो में बप्पी लहरी ने अपने नाती स्वास्तिक लहरी के गाने 'बच्चा पार्टी' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। मशहूर बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लहरी को उनके गानों के आलावा सोने की वजह से भी जाना जाता है। बप्पी दा हमेशा भारी-भरकम सोने के जेवरात पहन कर रखते हैं। हाथ और गले में ज्वैलरी से ढके बप्पी लहरी हमेशा अच्छा खासा सोना लेकर चलते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर बप्पी लहरी के पास कितना सोना है?

एक इंटरव्यू में सिंगर ने बताया था, ‘हॉलीवुड में एलविस प्रेस्ली सोने की चैन पहनते थे और मुझे वो काफी पसंद थे। उसी दौरान मैंने सोचा था कि जब मैं सक्सेसफुल होता हूं तो अपनी अलग छवि मनाउंगा और उसके बाद मैं इतना सोना पहन पाया. सोना मेरे लिए लकी है।’

बप्पी दा की पत्नी के पास उनसे ज्यादा सोने के आभूषण हैं. बप्पी लाहिरी के पास करीब 12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है और वह बीएमडब्ल्यू एवं ऑडी समेत पांच कारों के मालिक हैं। बप्पी लहरी के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 किलो चांदी है 4 लाख के डायमंड हैं।

Related News