बिग बॉस 13 के विजेता की भविष्यवाणी करते हुए इस अभिनेत्री ने किया दावा, ये होगा विनर
टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 13 इस बार टीआरपी की रेस में सबसे आगे है, बिग बॉस 13 अब तक का सबसे चर्चित सीजन में से एक है , इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल और पारस छाबड़ा जैसे प्रतियोगी शो में धमाल मचा रहे हैं। रोज इन तीनो के बीच बहस चलती है , और तीनों किसी न किसी वजह से चर्चे में रहते है , लगता इन तीनो में से कोई एक इस सीजन का विजता बनेगा।
एक्ट्रेस युविका चौधरी को तो हम सभी जानते है उन्होंने ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है, इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'मैं बिग बॉस 13 के विनर को पहचान सकती हूं, ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने भी शो के एक विनर से शादी की है। युविका ने इसके बाद दावा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 जीतने जा रहे हैं।
अब देखना होगा कि युविका की यह भविष्यवाणी सच साबित होती है या नही? अब बता दें कि इन दिनों बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला को काफी पसंद किया जा रहा है, और युवाओं में यह शो काफी पॉपुलर है।