जब भी बात करते है फ़िल्मी दुनिया की तो कही ना कही बहुत ऐसी फिल्म है जो हमें दुनियां की सच्चाई से अवगत करता है लेकिन क्या आप जानते है भारत में बहुत सी ऐसी फिल्म बनाई जाती है जो समाजिकता पर आधारित होती है ,लेकिन धर्म पर बनी कुछ ऐसी इंडियन फिल्म है जिसे पाकिस्तान में प्रतिबंधित किया है. आइये जानते हैं कौन कौन सी है पाकिस्तान में प्रतिबंधित इंडियन फिल्में :-

राँझना: इस फ़िल्म को भी पाकिस्तान में प्रतिबंधित किया गया है क्योकि यह फ़िल्म में मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के की प्रेम कहानी पर बनाई गई है. पाकिस्तान में इस तरह की फिल्मे प्रतिबंधित कर दी जाती है.

एक था टाइगर: एक था टाइगर में कैटरिना कैफ को पाकिस्तानी आई एस आई की एजेंट बताया गया है, इसलिए इस फ़िल्म को प्रतिबन्धित किया गया है. आई एस आई एजेंट और जासूसों पर बनी ज्यादातर फिल्मे पकिस्तान में प्रतिबंधित कर दी जाती है.

हैदर: हैदर कश्मीर मुद्दे और मुसलमानों पर फिल्माई गई फ़िल्म है. कश्मीर मुद्दे की फिल्में, जो भारत के समर्थन में बनी होती है उन फिल्मों को पाकितान में प्रतिबंधित कर दिया जाता है.

Related News