करे तो इन दिनों एक से बढ़कर एक इल्म लांच हो रही है। ऋतिक रोशन की आनेवाली सबसे चर्चित फिल्म 'सुपर 30' काफी सुर्खियाँ बटोर रही है,इन दिनों 45 वर्षीय ऋतिक अपनी फिल्म की हिरोइन को लेकर प्रमोशन फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। इस फिल्म की एक्ट्रेस है मृणाल ठाकुर जो इस फिल्म में आपको देशी अवतार में दिखेगी,लेकिन असल लाइफ में ये 26 वर्षीय अभिनेत्री काफी ग्लैमरस है।

फिल्म करे तो में एक शिक्षक की सच्ची कहानी पर आधारित है,जिसने गरीब बच्चो को पढ़ाई की तालीम दी और सभी ने अच्छे नंबरों से पास होकर उनका नाम रोशन किया। इसमें ऋतिक रोशन मशहूर गणितज्ञ आनंद आहूजा के किरदार में दिखेगे। बताया जा रहा है की ये फिल्म इमोशनल से भरपूर है,और इसकी रिलीज डेट की बात करे तो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म की हिरोइन मृणाल ठाकुर प्रमोशन के दौरान काफी खुश नजर आ रही थी,और इंटरव्यू में उन्होंने कहा की ये सब एक सपने जैसा है,ऋतिक रोशन मेरे आइडल है और इनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।

Related News