कौन है KL Rahul के साथ मस्ती करने वाली ये लड़की, सोशल मीडिया पर मची सनसनी, देखे vedio
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के बीच नजदीकियों की खबर अकसर सुनने को मिलती है, लेकिन केएल राहुल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक अनजान हसीना के साथ ब्राजीलियन आर्टिस्ट बॉन्डे आरन 300 ) के सॉन्ग 'ओ नानाना'पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
अब फैन के मन में बस एक ही सवाल है आखिर ये लड़की कौन है , आखिर किसक साथ KL Rahul डांस कर रहे है।
केएल राहुल के साथ मस्ती करने वाली इस क्यूट गर्ल का नाम है सांची गिलानी, वो पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट और क्यूरेटर है, उन्होंने अमेरिका की ब्रैंडीज यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। सांची गिलानी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की अच्छी दोस्त हैं, उनके इंस्टाग्राम फोटोज से ये साफ जाहिर होता है, यही वजह की अथिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड केएल राहुल से सांची की अच्छी जान-पहचान है।