उर्वशी रौतेला बॉलिवुड की गॉरजस ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह फिल्‍मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। ऐक्‍ट्रेस अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब एक बार फिर उन्‍होंने अपनी एक पिक्‍चर शेयर की है जिसमें वह पहचान में नहीं आ रही हैं।


उर्वशी ने इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया, 'मेरा फेवरिट मड बाथ स्‍पा/मड थेरपी... Cleopatra मड बाथ को काफी पसंद करती थीं जबकि मेरे जैसे मॉडर्न फैंस अभी भी पसंद करते हैं। Balearic बीच पर रेड मड इंजॉय कर रही हूं।

ऐक्‍ट्रेस ने आगे लिखा, 'ऐसा कहा जाता है कि प्‍यार की रोमन देवी वीनस इसे शीशे की तरह इस्‍तेमाल करती थीं। मिनरल युक्‍त यह गीली मिट्टी स्‍किन के लिए अच्‍छी मानी जाती है। मड असल में मडी मार्वेल हो सकती है।'

Related News