केदारनाथ मूवी से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सारा अपनी सिंपल और क्यूट लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है। मौका कोई भी हो आपने देखा होगा कि हमेशा सिंपल एंड सॉबर लुक में सारा बहुत ही खूबसूरत दिखती है। हाल ही में सारा को बिना मेकअप और साधारण सी ड्रेस में मुंबई के एक सैलून के लिए जाते हुए देखा गया। उन्होंने बेहद साधारण सी यलो कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी।

सारा अपनी अगली आने वाली फिल्म के लिए सैलून सैशन लेने पार्लर पहुंची थी।आपको बता दें कि सारा ने इस दौरान जो ड्रेस पहनी हुई थी उसे उन्होंने The Burnt Soul क्लेक्शन से खरीदा था। जिसकी कीमत मात्र 9500 रुपए की है। सस्ती और सिंपल ड्रेस होने के बावजूद सारा उसमें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सारा पहले भी बेहद कम कीमत वाली ड्रेसिस में स्पॉट हुई हैं। वर्कआउट की बात करे सारा बहुत जल्द अपनी दूसरी फिल्म ‘कुली नंबर-1’ की शूटिंग सुरु करने वाली है। सारा अली खान के साथ इस फिल्म में वरुण धवन होंगे। वैसे एक्टिंग के मामले में सारा का कोई जबाब नहीं।


Related News