जब रात 3 बजे ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे सलमान, पढ़ें किस्सा
वैसे तो बॉलीवुड में प्यार और अफेयर के चर्चे तो हमेशा होते रहते है। लेकिनज ब भी बॉलीवुड के ब्रेकअप्स की चर्चा होती है तो सलमान खान का नाम टॉप पर आता है। ऐश्वर्या के साथ उनकी लव स्टोरी और फिर ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद इनकी बॉन्डिंग बहुत गहरी हो गयी। लेकिन ऐश्वर्या के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।
पत्नी के सामने काफी बूढ़े दिखते हैं ये स्टार, नंबर 1 की बेटी भी पत्नी से 4 साल बड़ी
साल 2001 में एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बाद सलमान का गुस्सैल चेहरा सामने आया। सलमान ऐश्वर्या के अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे और देर रात तीन बजे तक ऐश के घर का दरवाजा पीटते रहे। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि आज भी हम सलमान का वो गुस्सा वाला चेहरा भूल नहीं सकते।
सलमान ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐश उन्हें उस तरह नहीं चाहती थीं, जैसे कि सलमान चाहते थे। इसी वजह से दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। साल 2002 में दोनों ने इस बात की पुष्टि की अब हमारा ब्रेकअप हो चुका है।
आखिर सूर्यवंशम फिल्म को बार बार टीवी पर क्यों दिखाया जाता है, असली कारण जान लें
इसके बाद ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक से शादी कर ली थी और उनके एक बेटी भी है। वहीं दूसरी ओर सलमान खान आज भी कुंवारे हैं। इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है कि आखिर वे कब शादी करेंगे?