जब रणवीर सिंह के कुर्ता में नजर आई रानी मुखर्जी, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
बॉलीवुड की अभिनेत्री रानी मुखर्जी इस समय अपनी फिल्म मर्दानी2 को लेकर काफी चर्चा में है। लेकिन रानी इस समय ट्रोर्ल्स का शिकार हो रही है। रानी के ट्रोल होने का कारण उनका ड्रेस है। हाल ही में रानी मुखर्जी ने डिजाइनर सब्यसाची का एक सूट पहना। जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही है लेकिन उनकी ड्रेस का कपड़ा पूरी तरह से रणवीर सिंह के कुर्ते से मैच कर रहा है।
रणवीर सिंह ने कुछ दिन पहले अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर एक कुर्ता पहना था। अब उसी स्टफ में रानी भी दिखाई दी। बस उसके बाद ट्रोर्ल्स ने रानी के साथ डिजाइनर पर भी ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
ड्रेस पहने हुई रानी की फोटो सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसे देख कर लोग रणवीर सिंह की कॉपी बोल रहे है। एक यूजर ने लिखा- ये तो रणवीर सिंह के कुर्ते का बचा हुआ कपड़ा है।