जब शार्ट लेदर ड्रेस में बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करने निकली मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा चाहे रेड कार्पेट पर हों या फिर नॉर्मल हैंगआउट के लिए ही बाहर निकली हों, हर बार उनके कपड़े ऐसे होते हैं, जो सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। ऐसा ही एक बार तब हुआ था, जब ऐक्ट्रेस ने अपने बेटे अरहान के लिए बर्थडे पार्टी रखी थी। मॉम मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान लेदर की ब्लेजर ड्रेस पहनी थी।
मोनोक्रोम लुक को चूज करते हुए मलाइका ने ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ हाई हील्ड ऐंकल बूट्स पहने थे। वहीं हाथ में उन्होंने गोल्डन क्लच कैरी किया था, जो लुक को और भी ज्यादा परफेक्ट बना रहा था।
ये पार्टी नवंबर 2019 में मलाइका ने अपने बेटे अरहान के लिए एक रेस्ट्रॉन्ट में पार्टी थ्रो की थी। इसमें उनके फैमिली मेंबर्स से लेकर क्लोज फ्रेंड्स भी शरीक हुए थे। बर्थडे बॉय अरहान कैजुअल लुक में नजर आया था। उसने जींस, टी-शर्ट और स्नीकर्स पहने।