जब इरफान खान ने कंगना रनौत के साथ काम करना से कर दिया था मना
इरफ़ान खान ने पिछले साल इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। इरफान खान ने अपने करियर में दीपिका पादुकोण सहित कई बड़ी ऐक्ट्रेसस के साथ काम किया था लेकिन कंगना रनौत के साथ उनकी जोड़ी नहीं बनी। कंगना ने इसकी वजह भी बताई थी।
एक फिल्म लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना ने इरफान से कहा था कि उन दोनों को साथ में काम करना चाहिए। इस पर इरफान ने जवाब दिया था, 'बात तो ठीक है पर एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं।'
आज इरफ़ान की पुण्यतिथि पर भी सुतापा और बाबिल ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट किए हैं। सुतापा ने पोस्ट में लिखा है कि बीते साल वह और उनके दोस्त इरफान के लिए गाने गा रहे थे। अगले दिन इरफान नहीं रहे।