अभिषेक के पैदा होने पर अमिताभ बच्चन ने किया था ये गलत काम, आज भी करते हैं अफसोस!
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सारी दुनिया को सही और गलत में फर्क करना सीखाते हैं, लेकिन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के पैदा होने पर उन्होंने एक ऐसा काम किया था, जिसके लिए आज भी अफसोस करते हैं।
जी हां, अभी हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने बताया कि अभिषेक बच्चन के पैदा होने पर जब उन्हें अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनका बेटा हुआ है, तो वो खुशी के मारे सब भूल गए और खुशी के इसी पल में उन्होंने डॉक्टर और उनके साथ काम करने वाली नर्स को वाइन पिलाई थी।
बिग बी के मुताबिक, उनकी वजह से उस डॉक्टर और नर्स की नौकरी जाते-जाते बची थी, क्योंकि किसी ने शिकायत कर दी थी कि ड्यूटी के समय उन्होंने शराब पी। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने खुद जाकर अस्पताल के लोगों से बातचीत की तब जाकर उन दोनों की नौकरी बच पाई। जब श्वेता के बाद अभिषक का जन्म हुआ तो अमिताभ बच्चन ने अपने ड्राइवर से लेकर नौकर तक हर किसी को पैसे दिए और मिठाई भी बटवांईं।
बच्चन परिवार का एक उसूल है कि जब भी उनके यहां कुछ खास होता है, तब पूरे घर को लोगों को दावत दी जाती है। इस बात को लेकर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि उन्हें इस बात का आज भी अफसोस है कि अस्पताल के नियमों को तोड़कर उन्होंने अच्छा नहीं किया। बिग बी के मुताबिक, किसी भी नियम को तोड़ना एक अच्छे नागरिक की निशानी नहीं होती। इसलिए भूलकर भी कभी नियमों को ताक पर नहीं रखना चाहिए।