बॉलीवुड डेस्क। शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म "जीरो" जल्द ही रिलीज़ होगी। इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म का तीसरा गाना "हुस्न परचम" जल्द ही रिलीज किया जाएगा। गाने में कटरीना कैफ काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आएँगी। शाहरुख ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कटरीना की एक स्टनिंग फोटो दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने गाने के बोल का मतलब भी समझाया।

शाहरुख खान ने लिखा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि हुस्न परचम का क्या मतलब होता है। तो मैं आपको बता दू इसका मतलब है 'किसी की सुंदरता को रफ अंदाज में बयां करना' .शाहरुख़ ने बताया कि ये गाना कल आएगा। जिसके बोल हैं 'हुस्न परचम'। इससे पहले शाहरुख़ ने गाने का टीजर शेयर किया था जिसमें कटरीना के किरदार को बेहद ख़ास अंदाज में पेश किया गया था। अपनी पोस्ट में उन्होंने बेहद रोचक बात लिखी।

उन्होंने लिखा था कि, पूरे देश में चक्का जाम लग जाएगा जब बब‍िता कुमारी का हुस्न परचम लहराएगा। आने वाला हैं फिल्म का शानदार गाना 12 द‍िसंबर को। टीजर में कटरीना का मिनी स्कर्ट-टॉप पहने हुए और कर्ली हेयर में लुक काफी ग्लैमरस दिख रहा हैं। आपको याद दिला दे फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" में कटरीना ने सुरैया का रोल अदा किया था, जिसमें उनके डांस स्टेपस काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे।

आपको बता दे फिल्म जीरो के अब तक दो गाने र‍िलीज हो चुके हैं। पहला गाना अनुष्का और शाहरुख के बीच, वहीं दूसरे गाने में पहली बार शाहरुख और सलमान की शानदार जुगलबंदी दर्शकों के लिए द‍ेखने को मिलेगी।

Related News