इस एक्टर से शादी करना चाहती हैं सारा अली खान, सैफ के आगे कही दिल की बात
टीवी के चर्चित शो कॉफी विद करण का सीजन 6 ने आजकल बहुत ही धूम मचाया है। शो के एपिसोड गेस्ट बाप-बेटी की जोड़ी में सैफ अली खान और सारा अली खान सो में आये। स्टार वर्ल्ड ने इस एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। शो के दौरान सैफ अली खान और सारा के बीच उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछेंगे। तो चलिए आगे जानते है सारा किया कहती है।
सारा अली खान पिता सैफ अली खान के आगे कहती हैं कि वह रणबीर कपूर को बहुत पसंद करती है और उनसे शादी करना चाहती हैं। लेकिन वह रणबीर को डेट नहीं करना चाहती हैं।
सारा कहती है कि अगर मुझे डेट पर जाने का मौका मिला तो मै कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। इस पर सैफ अली खान कहते हैं क्या उसके पास पैसे हैं। इस बात पर सारा कहती हैं कि आपको ये कहना बंद करना चाहिए।