Viral Video:खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने वाली निक्की तंबोली का सामने आया video
मुंबई। टीवी के चर्चित रियालिटी शोज में से एक खतरों के खिलाड़ी 11 का आगाज़ हो चुका है। इस शो में हिस्सा लेने के लिए टीवी के कई नामचीन और हसीन चेहरे मुंबई से केपटाउन पहुंचे हैं और शूटिंग भी शुरू हो गई है। केपटाउन से आ रही हर फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ऐसे में अब निक्की तंबोली का भी एक वीडियो सामने आया है जो केपटाउन का नहीं बल्कि भारत का ही है मगर खूब वायरल हो रहा है।
ये वीडियो खुद एक्ट्रेस और 'खतरों के खिलाड़ी 11 निक्की तंबोली ने शेयर किया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही वीडियो को देखकर लोग हंस हंस के लोट पोट हो रहे हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है वो काफी फनी है और वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की तम्बोली अपनी गाड़ी से बाहर निकल रही हैं तभी उन्हें दूर खड़ी एक गाय खड़ी दिख जाती है। गाय को देखते ही निक्की घबरा कर वापस गाड़ी के अंदर जाने लगती हैं। वीडियो में निक्की को कहते सुना जा सकता है कि- 'क्या ये गाय है? ये मारेगी? इसे हाथ लगा सकते हैं? लेकिन भरोसा नहीं है ये मार देगी' । लेकिन तभी उनके टीम मेंबर्स उन्हें समझाते हैं और कहते हैं कि ये नहीं मारती है आप जा सकती हैं।