विद्या बालन के पास है एक से बढ़ कर एक ईयररिंग्स के यूनिक कलेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को कौन नहीं जनता अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी साड़ी क्लेक्शन के लिए भी मशहूर है। उनकी हैंडमेड साड़ी साड़ियां महिलाओं को खूब पसंद आती है। उनकी साड़ी कलेक्शन की बात करें तो, क्लासी लुक के लिए विद्या बालन की साड़ी बेस्ट है। जहां उनकी साड़ियों की दीवानी कई महिलाएं हैं, वहीं उनकी ज्वेलरी कलेक्शन भी कुछ कम चर्चा में नहीं है।
आज हम विद्या की ईयररिंग कलेक्शन की बात कर रहे है जो ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में भी परफेक्ट लगती है साथ ही आपकी पर्सनैलिटी को उभारने में भी मदद करती है।
वैसे तो ज्वेलरी में विद्या अक्सर बड़े साइज के झूमके वियर करती है जो उनपर सूट भी काफी करते है। इसके अलावा वह ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स, स्टड्स व चंकी ईयररिंग्स पहनना पसंद करती है। विद्या के ये सब ईयररिंग्स ट्रेडीशनल वियर के साथ कैरी करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।