संजू' रिलीज होने के बाद से ही नजर नहीं आए बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल
इंटरनेट डेस्क |संजू 29 जून को रिलीज हो चुकी है। वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अब तक करीब 120 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। लेकिन कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है। फिल्म में संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड कमलेश के रोल में नजर आए विक्की कौशल इन दिनों तारीफें बटोर रहे हैं। दर्शकों को कमली का रोल काफी पसंद आ रहा है। विक्की कौशल ने इस रोल से एक अलग पहचान बना ली है। इसमें विक्की कौशल ने संजय दत्त के गुजराती फ्रेंड कमलेश कन्हैयालाल कापसी का किरदार निभाया है।
उन्होनें सच्चे दोस्त होने का फर्ज अच्छे से अदा किया। संजय दत्त के संघर्ष भरे जीवन में हमेशा उनका साथ दिया। जब वो जेल में थे संजू के पिता सुनील दत्त के साथ मिलकर उन्हें जेल से छुड़वाने के लिए दिन-रात जुटे रहे। लेकिन विक्की कौशल संजू के रिलीज होने के बाद से ही गायब हो गए हैं। यहां तक कि उन्होनें फिल्म की स्क्रीनिंग भी नहीं देखी। जहां फिल्म की स्क्रीनिंग के समय सभी स्टार्स मौजूद रहे वहीं विक्की कौशल नजर नहीं आए। उन्होनें अभी तक फिल्म नहीं देखी है।एक वेबसाइट से हुई बातचीत में एक्टर विक्की कौशल ने कहा कि इस समय वो सर्बिया में फिल्म 'उरी' की शूटिंग में व्यस्त है। सर्बिया में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होतीं। इसी के चलते विक्की अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाए। फिल्म 'उरी' इंडियन आर्मी द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित है। इसमें विक्की कौशल के साथ यामी गौतम और मोहित रैना भी नजर आएंगे। विक्की कौशल की फिल्म राजी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो सितंबर में उनकी फिल्म 'मनमर्जियां' रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू भी होंगे। विकी कौशल ने अभी तक केवल 9 फिल्मों में काम किया है।