संजू में रणबीर के सबसे करीबी दोस्त कमली के किरदार में नजर आएं विक्की कौशल
इंटरनेट डेस्क |संजू में जितनी तारीफें रणबीर कपूर की हो रही है उतनी ही तारीफ संजू में रणबीर के दोस्त बनें कमली की यानि विक्की कौशल की हो रही है। विक्की कौशल ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। एक अच्छे दोस्त की सारी क्वालिटी उनके रोल में नजर आई। संजू में विक्की कौशल ने संजय के दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कापसी यानी कमली का रोल निभाया है। इसमें विक्की गुजराती कैरेक्टर में दिखे। उनका गुजराती लेंग्वेज फिल्म को मनोरंजक बनाती है। जब संजय उनकी भाषा के कुछ शब्दों को नहीं समझ पाते और उन्हें जानने के लिए उनका मतलब पूछते थे।यह सीन दर्शकों को हंसाने वाला था। विक्की का यह रोल तीन-चार दोस्तों को मिलाकर बनाया गया है। एक इंटरव्यू में जब विक्की कौशल से पूछा गया कि क्या आप रणबीर के जीवन के बारे में पहले से जानते थे। तो उन्होनें कहा कि उनके टाडा केस और थोड़ी बहुत जानकारी थी। लेकिन उनकी दोस्ती के बारे में कुछ नहीं पता था। इसके अलावा पिता से जो उनका रिश्ता मैनें करीबी से देखा और उनकी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में पता चला वो पहले नहीं जानता था। उन्होनें कहा कि मैनें बेस्ट फ्रेंड का रोल करके उनकी फैमिली और उनके जीवन को बहुत करीबी से जाना है।विक्की ने इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान जब उन्हें स्टोरी सुनाई जाती थी तो वो बार-बार पूछते थे क्या सच में संजय दत्त की लाइफ में ऐसा हुआ था? साथ ही उन्होनें कहा संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में काम करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। पहली बार रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी के साथ काम करके बहुच अच्छा लगा। दोनों ही बहुत अच्छे इंसान है। आपको बता दें कि विक्की कौशल 'राजी' और 'मसान' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बना चुके है। उन्होनें एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया है।