संजू में विक्की कौशल की एक्टिंग पर पिता को नाज, सक्सेस पार्टी में भावुक हुए शाम कौशल
इंटरनेट डेस्क| संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' में संजय दत्त के रोल के जितनी तारीफें हो रही है उतनी ही तारीफें उनके दोस्त कमली की भी हो रही है। इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। संजू के दोस्त कमली हर कदम पर उनका साथ देते हैं। अवैध हथियार से लेकर टाडा केस से रिहा होने तक की बात हो या फिर ड्रग्स जैसी नशे की आदत से उन्हें बाहर निकालना हो। कमली ने संजय दत्त के हर सुख-दुख में साथ दिया है। इन दोनों की मुलाकात उस समय होती है जब नरगिस दत्त हॉस्पिटल में एडमिट होती है। दोनों की दोस्ती के कई ऐसे सीन फिल्म में नजर आते है जब दर्शक भावुक हो जाते हैं।आपको बता दें कि विक्की कौशल ने संजू में कमलेश कन्हैयालाल कापसी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विक्की कौशल के रोल से उनके पिता भी काफी खुश है। अपने बेटे के शानदार अभिनय की उन्होनें सराहना की है। विक्की कौशल के पिता मशहूर स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल खासे है। वे विक्की कौशल के रोल से उत्साहित है। उन्होनें ट्विटर पर अपने बेटे के लिए लिखा-"भगवान बेहद दयालु है. फिल्म 'संजू' में कमली के किरदार में विक्की कौशल को सभी से मिल रहें प्यार से बेहद खुश हूं. पुत्तर विक्की मुझे तुम पर नाज है. मैं अपनी भावना व्यक्त नहीं कर सकता. इसे संभव करने के लिए राजकुमार हिरानी जी आपका शुक्रिया." ।
वहीं विक्की कौशल ने भी अपने पापा की पोस्ट को रीट्वीट किया और कहा "पापा कहते हैं...इस फिल्म की सक्सेसज पार्टी मुंबई में रखी गई जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट मौजूद रही। विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण सामिल नहीं हो पाए। उन्होनें तो अभी तक संजू को देखा भी नहीं है। वहीं पार्टी में विक्की कौशल की अनुपस्थिति नमें उनके पिता मौजूद थे। उस समय वो पार्टी में अपने बेटे की तारीफ सुनकर भावुक हो गए।