इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया हैl जिसमे उन्हें कांच से बनी ड्रेस पहनकर बोल्ड पोज देते हुए देखा गया है इस वीडियो को खास बात यह है कि उन्होंने इससे अपना चेहरा भी ढक रखा है और अपने प्राइवेट पार्ट काच से छुपा रखे हैंl हालांकि उन्होंने अपनी पैंट की बटन खोलकर बिना कपड़ों के पोज किया हैl

उर्फी जावेद की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 48 मिनट में 43000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वीडियो पर 2300 के लगभग कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर फायर और पॉपिंग आईज की इमोजी शेयर की हैl

उर्फी जावेद को कई लोगों ने ट्रोल भी किया है
वहीं कई लोगों ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया हैl उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'दर्दे डिस्कोl इसमें क्या मेकअप और हेयर क्रेडिट दूंl' उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया गया हैl एक ने लिखा है, 'बकवासl' एक ने लिखा है, 'अब यह क्या फिल्म हैl' एक ने लिखा है, 'कोई काम नहीं है इसकोl' एक ने लिखा हाई, 'अरे पागल लड़की बस कर बसl' एक ने लिखा है, 'पागल हो गई है यह लड़कीl'


उर्फी जावेद हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं
गौरतलब है कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl इसमें उन्हें अपना ग्लैमरस लुक दिखाते हुए देखा जा सकता हैl उन्हें उनके बोल्ड लुक के चलते ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीl इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl उर्फी जावेद की वीडियो पर फैंस दिल खोलकर कमेंट भी करते हैंl इसी से प्रेरणा लेकर वह और वीडियो बनाती हैl

Related News