Entertainment news : स्लीव्स पहने नजर आईं उर्फी जावेद, फेन्स हुए हैरान
अभिनेत्री उर्फी जावेद के नए लुक ने तहलका मचा दिया है. कोई न कोई हर दिन नया प्रयोग करने वाली उर्फी जावेद अब एक नया लुक लेकर आ रही हैं. उर्फी फोटो में हमेशा की तरह अपना बोल्ड अंदाज फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बता दे की, उर्फी ने सिर्फ स्लीव्स पहनी हुई है, बाकी की फोटो उनके शरीर को बेहद बोल्ड अंदाज में कवर कर क्लिक की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, फोटो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद इस दौरान ब्लैक सीक्वेंस आर्म लिए नजर आ रही हैं. जिसके साथ ही उर्फी ने अपने लुक को न्यूड मेकअप से पूरा किया है। उर्फी ने अपने सिल्की बालों के स्टाइलिश अंदाज में पोनी बनाई है। कानों में वाशर ईयरपीस पहनें। उर्फी कैमरे को देखकर जबरदस्त पोज दे रही हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अजीबो-गरीब आउटफिट की वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी जूट की बोरियों से कपड़े बनाती हैं तो कभी कांच की तो कभी फोटो लगाकर ही कपड़े बनाती हैं।