बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा रणधीर कपूर अब कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं। और जल्द ही उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल सकती है। इस मामले को लेकर मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।


बता दें कि कोविड-19 से संक्रमण के बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अब वहां पर पूर्ण रुप से इलाज लेने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे हैं और उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। जिसके बाद अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप भारत पर काफी गहरा पड़ा है और हर रोज लाखों में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं और ऐसे में कोई भी इससे अछूता नहीं रहा है। बॉलीवुड में भी कहीं अभिनेता इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

जिसके चलते रणधीर कपूर भी 28 अप्रैल को कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके बाद उन्हें मुंबई के ही कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका इतने समय से इलाज चल रहा था।


Related News