टीवी शो तारक मेहता को मिला नया डॉ. हाथी !
इंटरनेट डेस्क| टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी के किरदार के लिए तलाश जारी है। डॉ. हंसराज हाथी (कवि कुमार आजाद) के निधन के बाद शो की परेशानियां बढ़ गई है। 9 जुलाई (सोमवार) को डॉ. हाथी का अचानक हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। उनके निधन से शो के सभी सदस्यों समेत फैंस को भी झटका लगा है।
इस बारे में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है कि हमें कवि कुमार आजाद के निधन का बहुत दुख है लेकिन किरदार को जिन्दा रखा जायेगा और नए चेहरे की तलाश जारी है। अब खबरे आ रही है कि नए डॉ. हाथी मिल गए हैं।
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कुछ समय पहले ही कहा था कि जैसे ही मेकर्स को डॉ. हाथी के रोल के लिए नया चेहरा मिलेगा वे इसकी घोषणा जरूर करेंगे। अब हो सकता है कि शो के डॉ हाथी के लिए एक्टर निर्मल सोनी को चुना जा सकता है। इसकी घोषणा अभी हुई नहीं है।
अब जब सभी कवि कुमार को मिस कर रहे हैं तो निर्मल सोनी का भी कहना है कि वे उनके किरदार को ज़िंदा रखना चाहते हैं और यह किरदार निभाना चाहते हैं।