फसल को बचाने के लिए किसान ने खेत में लगाया इस एक्ट्रेस का पोस्टर
इंटरनेट डेस्क |मानसून का मौसम आ गया है और किसान इस मौसम में अच्छी फसल की भगवान से दुआ करता है। फसल को बचाने के लिए किसान दिन रात मेहनत करता है फिर भी फसल ख़राब हो जाती है। वहीं एक किसान ने फसल को बचाने के लिए कुछ ऐसा किया जिससे वो सोशल मीडिया पर छा गया। एक किसान ने अपने खेतों में साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का पोस्टर लगा दिया।किसान का मानना है कि इससे फसल को फायदा भी होने लगा है। 30 साल के किसान अनवर ने सब्जी के खेत में काजल अग्रवाल के दो कट-आउट पोस्टर लगाए हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 120 किलोमीटर दूर संगारेड्डी जिले के गोलापल्ली गांव में रहने वाले अनवर की पसंदीदा एक्ट्रेस भी काजल अग्रवाल हैं।
खबरों की माने तो अनवर ने ये भी कहा है 'कुछ दिनों पहले मैंने खेत में काजल के दो कटआउट लगाए। पहले पौधे सूख जाते थे जिससे मैं मायूश हो जाता था। अब पौधे बचे हुए हैं।' इससे फसल पर नजर ना पड़ के एक्ट्रेस पर पड़ती है।किसान का मानना है कि लोगो की बुरी नजर की वजह से फसल खराब होती है। किसान ने कहा कि उनका खेत मेन रोड के पास हैं। आसपास से गुजरने वाला हर कोई उनकी खेत पर नजर डालता है। इसलिए उन्होंने ऐसा किया।