TMKOC : ' शो के ये सितारे आज भी हैं अविवाहित, जानिए कौन है इस लिस्ट में शामिल
टीवी का पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कई सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. यह शो हर उम्र के लोगों का पसंदीदा शो बन गया है। फैंस इस शो से जुड़े हर किरदार की असल जिंदगी से जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं. हाल के एपिसोड में शो थोड़ा फोकस्ड लग रहा है, जिसमें कुछ कलाकार जोड़े के रूप में दिखाई दे रहे हैं। आज हम आपको दिखा रहे हैं इस शो में काम करने वाले कुछ कलाकार अभी भी सिंगल हैं। जानिए इनके बारे में.........
शो में सबसे पसंदीदा हैं बबीता अय्यर यानी रियल लाइफ में मूनमून दत्ता सिंगल हैं. मूनमून दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शो में बबीता अय्यर कृष्णन अय्यर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं तनुज महासबदे यानी कृष्णन अय्यर असल जिंदगी में आज भी कुंवारे हैं. उसकी अभी शादी नहीं हुई है। वह शो में बबीता के पति की भूमिका निभा रहे हैं।
शो में सरदार रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह असल जिंदगी में कुंवारे हैं। शो में वह अपनी पत्नी की हर बात पर विश्वास करते नजर आते हैं। शो में उनका रोल लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करता है. गुरुचरण ने व्यक्तिगत कारणों से 2013 में शॉ को अलविदा कह दिया था।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शादीशुदा अंजलि का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता असल जिंदगी में सिंगल हैं। मूनमोंडट्टा की तरह नेहा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया असल जिंदगी में सिंगल हैं। वह जब भी शो में आते हैं तो लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं.