तैमूर की कजिन बहन हुई 9 महीने की, सोहा ने शेयर की फोटो
बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नॉमी खेमू पूरे नौ महीने की हो गई है। इनाया का 29 सितंबर 2017 को हुआ था और 29 जून को 9 महीने की हो गई है। इस मौके पर सोहा ने अपने सोशल मीडिया पर इनाया की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है। सोहा ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया- आज 9 महीने की हो गई।शेयर की गई तस्वीर में इनाया काफी क्यूट किड नजर आ रही है। आपको बता दे करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान की तरफ मीडिया उन्हें हमेशा फॉलो करती है। हालांकि सोहा को यह बात अच्छी नहीं लगती है।
सोहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने ऐसी लाइफ चुनी है, जिसमें मुझे पब्लिक में रहना पड़ता है, लेकिन मेरी बेटी की इसमें कोई गलती नहीं है। मीडिया को उसे फॉलो ना करे। मैं जब छोटी थी, तब कोई फोटोग्राफर मेरे पीछे नहीं पड़ता था और मेरी मम्मी मेरी सारी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग अटेंड करती थीं।आपको बता दे, इनाया तैमूर की कजिन बहन है। टीवी तैमूर की तरह बहुत क्यूट है। क्यूटनेस के मामले में दोनों स्टारकिड एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। दोनों जब भी मिलते है तो बहुत मस्ती करते है।